News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
वन बीट बड़सर के तहत अग्धार रेंज का रेंज अधिकारी शुक्रवार को विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो द्वारा एक हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। विजिलेंस की टीम ने गुपचुप तरीके से कार्रवाई करते हुए इसे धर दबोचा। अचानक हुई कार्रवाई में अधिकारी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।
अब इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार रेंज अधिकारी बालन की लकड़ी ले जाने वाले वाहनों से एक हजार रुपए प्रति वाहन वसूल कर रहा था। एक हजार रुपए वसूलने के बाद वाहनों को यहां से जाने दिया जा रहा था। इन्हीं में से एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस में कर दी थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया।
पूरी तैयारी के साथ विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही व्यक्ति ने रिश्वत का पैसा अधिकारी को सौंपा, इसे गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि बालन की लकड़ी ले जाने वाले प्रति वाहन से एक हजार रुपए वसूला जा रहा था। हालांकि बालन की लकड़ी ले जाने के लिए पैसे की अदायगी का कोई प्रावधान नहीं है। जानबूझकर वाहन चालकों से पैसा वसूल किया जा रहा था।
Recent Comments