News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रोगी कल्याण समिति की बैठक में सोमवार को आयोजित हुई।पांवटा सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. संजीव सहगल ने कहा कि बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए 1.66 करोड़ का बजट पारित किया गया है। बैठक के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विभिन्न मदों पर चर्चा की गई।अस्पताल में बने निजी कमरों के किराया 700 रुपये, 70 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी प्रमाण पत्र साथ होने पर लैब टेस्टों में 20 फीसदी छूट जारी रहेगी। एनएसएस स्वयंसेवियों का मेडिकल फ्री होगा।
बैठक में पार्किंग और केमिस्ट शॉप के लिए टेंडर कॉल किया जाएगा। सिविल अस्पताल परिसर में कैंटीन की सुविधा शुरू करने के लिए कमेटी का गठन किया गया जिससे शीघ्र कैंटीन सुविधा को शुरू किया जा सके। तीमारदारों और मरीजों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया गया। सोमवार को बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पांवटा लायक राम वर्मा ने की। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर, पांवटा नगर परिषद अध्यक्ष सीमा देवी, बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, सिविल अस्पताल पांवटा प्रभारी डॉ. संजीव सहगल, बीएमओ डॉ. अजय देयोल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी, डॉ. राघव, डॉ. अमिताभ जैन, श्यामलाल, चरनजीत सिंह व पवन चौधरी समेत रोगी कल्याण समिति पांवटा सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments