पनार व कोटला-मोलर स्कूल भवनों का शिलान्यास भी किया
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष भंडारी द्वारा मंगलवार को रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला कठमली के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। सवा छह लाख की लागत से उक्त भवन का निर्माण हुआ। इससे पूर्व बलदेव भंडारी द्वारा क्षेत्र की उच्च पाठशाला कोटला-मोलर तथा तथा जमा दो विद्यालय पनार में क्रमशः 3-3 लाख की लागत से बनने वाले एक-एक कमरे का शिलान्यास किया गया।
कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए कईं बेहतरीन कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने नए किसान कानून के फायदे व एक देश एक मंडी पर भी ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलवीर चौहान, कृषि विपणन बोर्ड सिरमौर अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा व उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा सहित कईं भाजपा नेता, संबंधित स्कूलों के शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Recent Comments