बिजली के बिल एवं नए मीटर पर अधिक से अधिक चार्ज लगाकर लोगों को तंग कर रही सरकार
News portals-सबकी खबर (पावटा साहिब)
आज कोरोना काल में जब महंगाई चरम सीमा पर है लोगों के पास रोजगार के साधन नहीं है व्यवसाय चल नहीं रहे हैं उद्योग धंधे बंद होने के कगार पर हैं वही पावटा साहिब के किसानों की धान के पैसे हरियाणा सरकार ने अभी तक नहीं दिए हैं ऐसे में लोग दिवाली कैसे मना पाएंगे इस सबके बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार बसों के किराए बढ़ा रही है बिजली के बिल एवं नए मीटर पर अधिक से अधिक चार्ज लगाकर लोगों को तंग कर रही है
और लोगों के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं जो राशन दालें व अन्य राशन के डिपो के द्वारा सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश की जनता को उपलब्ध कराया जा रहा थावह भी महंगा कर दिया गया है। यह ऐसा है जैसे जख्मों पर नमक लगाना और सबसे ज्यादा मजाक सरकार ने 100 ग्राम चीनी अधिक देने पर किया है हम पाँवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लोग माननीय मुख्यमंत्री एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री व अन्य मंत्री गण को अपनी तरफ से दिवाली के उपलक्ष में 100 ग्राम चीनी वह 100 ग्राम चाय की पत्ती उपहार स्वरूप भेंट करेंगे जिससे वह यह जान सके के जनता कितनी बुरी तरह से त्रस्त है
जयराम जी सुखराम जी व अन्य मंत्री गण सत्ता के नशे में चूर है उनको आम आदमी से कोई ताल्लुक वास्ता ना रहा है उनका तो एकमात्र उद्देश्य केवल सत्ता में बने रहना है उसके लिए चाहे जो कुछ करना पड़े हम ऐसी सरकार को जो सत्ता के नशे में चूर है जनता के दुख दर्द को नहीं समझ रही है हम कांग्रेस पार्टी के लोग उनको उनका कर्तव्य याद दिलाते हैं आने वाले चुनावों में जनता इसका हिसाब करेगी। इस मौक़े पर मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, पूर्व विधायक किरनेश जंग, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह, ब्लॉक शोशल मीडिया अध्यक्ष विवेक धिमान, अवतार सिंह, दर्शन सिंह,वसीम मलिक, प्रदीप चौहान,राजेंद्र शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments