बिल जमा नहीं करवाए तो तुरंत कटेंगे बिजली के कनेक्शन
News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
जिला में लोगों ने विद्युत बोर्ड के करीब 65 करोड़ रुपए के बिल सिरमौर के उपभोक्ताओं ने जमा नहीं करवाए है। अब विद्युत बोर्ड ने उन सभी उपभोक्ताओं को नोटिस थमा दिए हैं तथा नोटिस में स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है कि यदि विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने पेंडिंग बिजली के बिल जमा नहीं करवाए तो तुरंत उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
इसके लिए सिरमौर जिला विद्युत सर्किल नाहन के अंतर्गत आने वाले तीन विद्युत मंडल नाहन, राजगढ़ व पांवटा साहिब के ऐसे सभी उपभोक्ताओं को नोटिस थमा दिए गए हैं जानकारी के मुताबिक सिरमौर जिला में बिजली के करीब 1.60 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से 1.32 लाख डोमेस्टिक उपभोक्ता, करीब 17 हजार व्यवसायिक उपभोक्ता के अलावा करीब दो हजार उद्योगों के उपभोक्ता शामिल हैं।
इसके अलावा 5500 कनेक्शन कृषि विभाग, 84 कनेक्शन स्ट्रीट लाइट के तथा 601 कनेक्शन जल शक्ति विभाग के पास हैं। जानकारी के मुताबिक 65 करोड़ रुपए की एक बहुत बड़ी राशि सिरमौर जिला में बिजली के डोमेस्टिक, व्यावसायिक व सरकारी विभागों के पास लंबित है। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर का जल शक्ति विभाग विद्युत बोर्ड का 10 करोड़ रुपए का बिजली के बिल को लेकर कर्जदार है। उधर, इस संबंध में विद्युत सर्किल नाहन के अधीक्षण अभियंतामनदीप सिंह ने बताया कि सिरमौर जिला में करीब 65 करोड़ रुपए के बिल घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं के अलावा विभिन्न विभागों के पास लंबित हैं। उन्होंने ऐसे तमाम उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर लंबित बिल जमा नहीं किए गए तो ऐसे उपभोक्ताओं को दूसरा नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, अपितु उसके कनेक्शन को काट दिया जाएगा। मनदीप सिंह ने उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वह समय पर बिजली के बिल जमा करवाएं तथा ऑनलाइन पेमेंट को प्राथमिकता दें। अधीक्षण अभियंता ने कृषि उपभोक्ताओं का भी आह्वान किया है कि वह अपने बिजली के खाते के साथ आधार कार्ड व बैंक खाता लिंक करवा लें।
Recent Comments