दीपावली के मौके पर मास्क पहने भी नहीं दिखे अधिकतर लोग
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह में बसों की भारी कमी तथा लाकडाउन के बाद से आधा दर्जन गांव के बस रूट बंद होने के चलते यहां दीपावली अथवा फेस्टिवल सीजन में बसों में कईं यात्रियों को खड़े-खड़े सफर करना पड़ा। शुक्रवार को बाहरी इलाकों अथवा अन्य शहरों से लोगों के अपने गृह क्षेत्र लौटने के चलते मौजूदा बसों में काफी भीड़ भाड़ देखी गई।
क्षेत्रवासियों द्वारा हालांकि परिवहन निगम अथवा प्रशासन से कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए यहां दीपावली के लिए कम से कम दो अतिरिक्त लगाए जाने की मांग की गई थी, मगर पिछले 21 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से क्षेत्र में बंद हुए आधा दर्जन रूट को भी परिवहन निगम द्वारा चालू नहीं किया गया। इलाके के क्षेत्र में चलने वाली संगड़ाह-चंडीगढ़ व संगड़ाह-राजगढ़ नामक बसें जहां पिछले साढ़े सात माह से लगातार बंद है,
वहीं 21 मार्च से लोकल बस गांव टिकरी के रूट पर नहीं गई। जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने नाहन-अरलू बस का रूट वाया कशलोग किए जाने तथा क्षेत्र में सभी पुराने रूटों पर बसें न चलाए जाने के लिए नाराजगी जताई। शुक्रवार को संगड़ाह में दीपावली फेस्टिवल सीजन पर अधिकतर लोग बिना मास्क दिखाई दिए तथा बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग तो बिल्कुल भी नहीं दिखी।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन ने कहा कि, दीपावली के बाद क्षेत्र के सभी पुराने रूट चालू किए जाएंगे। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि, सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों के समय-समय पर चालान की जा रहे हैं।
Recent Comments