News portals-सबकी खबर (नाहन )
कोरोना काल में इस वर्ष दिवाली के अवसर पर आदर्श नाहन जेल में कैदियों के हाथों से बनी मिठाइयां बाजार में नहीं मिलेंगी। इस वर्ष केंद्रीय आदर्श कारागार में कैदियों ने मिठाइयां नहीं बनाई हैं। दरअसल, कुछ दिनों पूर्व नाहन जेल में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ था। 60 से अधिक कैदी और स्टाफ के कुछ लोग यहां संक्रमण का शिकार हुए। लिहाजा, जेल प्रशासन ने इस बार दिवाली पर मिठाइयां नहीं बनाने का फैसला लिया है।
बता दे कि दिवाली के मौके पर नाहन जेल में हर वर्ष मिठाइयां तैयार की जाती हैं जिन्हें बाजार में बिक्री के लिए रखा जाता है। पिछले वर्ष दिवाली पर कैदियों ने लगभग पांच क्विंटल मिठाइयां बनाई थीं जिन्हें लोगों ने हाथों-हाथ खरीदा। इस बार कैदियों के हाथों से बनी मिठाइयां बाजार में उपलब्ध नहीं है।
जेल प्रशासन की मानें तो संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन के जेल अधीक्षक सुशील ठाकुर ने बताया कि नाहन जेल में कुछ अरसे पहले कोरोना वायरस के मामले आए थे। संक्रमित हुए कैदी हालांकि अब ठीक हो गए हैं फिर भी एहतियात के तौर पर इस साल मिठाइयां नहीं बनाने का फैसला लिया गया है। उनके अनुसार दिवाली पर कई समाजसेवी संस्थाएं जेल में आकर कैदियों के साथ दिवाली मनाते थे। इस साल ऐसा नहीं हो सकेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है।
Recent Comments