News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
धनतेरस और दिवाली से एक दिन पूर्व शुक्रवार को जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के बाजार में कोरोना से बेखौफ लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। लोगों ने शुक्रवार को दिनभर में जमकर खरीदारी की।
इस दौरान गहनों, बर्तनों और वाहनों सहित गर्म कपड़ों, पटाखों, सजावटी सामान, दीपक और मोमबत्तियां आदि की खरीदारी की गई। उपमंडल के बद्रीपुर में पटाखे बेचे जा रहे थे, लेकिन गहने, कपड़ा, बर्तन आदि खरीदने के लिए ही बाजार में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। धनतेरस का मुहूर्त दो दिन होने के चलते इस बार इसकी खरीदारी वीरवार और शुक्रवार को हुई।
बर्तन, गहनों, वाहनों की खरीदारी करने के लिए पहुंचे लोगों में कोरोना का जरा भी खौफ नजर नहीं आया। इस दौरान सामाजिक दूरी भी नहीं रखी गई। वहीं, कई लोगों ने मास्क तक भी नहीं पहना था। दिवाली और धनतेरस का त्योहार कोरोना के डर पर भारी रहा। शुक्रवार दोपहर को बाजार में पैदल चलने के लिए भी उपयुक्त जगह नहीं थी। लोग एक दूसरे के साथ सट कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।
Recent Comments