News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब और शिलाई के कुछ समाजसेवी लोगो ने इस वर्ष ग्रीन दिवाली मनाने का संकल्प लिया है। उनका कहना है कि दिवाली पर पटाखों के बजाय दीयों से ही अपने घरों और समाज को रोशन करेंगे।
वहीं, उन्होंने इस दिवाली पर्व पर प्रकृति और वातावरण को हानि न पहुंचाने का संकल्प लिया है। लोगो का मानना है कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और हमें भी इसके बदले में कुछ अच्छा करना चाहिए। इस दिवाली पर घरों में रंगोली और फूलों से ही त्योहार को मनाएंगे।
बिना पटाखे मनाएंगे दिवाली : सुनील चौधरी
दिवाली का मतलब यह नहीं है कि इस दिन हजारों रुपयों के पटाखे फोड़े जाएं। बिना पटाखों के भी दिवाली का त्योहार मनाया जा सकता है। पटाखों से केवल पैसों की बर्बादी होती है और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है।
फूलों से मनाएंगे दिवाली : सुनीता शर्मा
इस वर्ष दिवाली के दिन रंगोली और फूलों की मालाओं से घर को सजाया जाएगा। वहीं, किसी भी प्रकार के पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हर किसी व्यक्ति के दिल में प्रकृति के प्रति प्रेम होना चाहिए।
परिजनों का आशीर्वाद जरूरी : प्रदीप चोहान
दिवाली के दिन लक्ष्मी मां की पूजा और परिजनों का आशीर्वाद बेहद जरूरी है। वहीं, पटाखों पर पैसे खर्च करने के बजाए किसी गरीब की मदद की जाए तो, उससे किसी का फायदा हो सकता है।
प्रकृति के संरक्षण से होगा भविष्य उज्जवल : साधू राम चोहान
दिवाली के दिन पटाखे जलाना केवल एक दिखावा है, लोग खुद को बड़ा और पैसों वाला व्यक्ति दिखाने के लिए पटाखों पर हजारों रुपये बरबाद कर देते हैं। वहीं, पर्यावरण को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाते हैं। केवल प्रकृति के संरक्षण से ही हर किसी का भविष्य उज्ज्वल होगा।
Recent Comments