News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत सालवाला में नवयुवक मण्डल क्लीन सालवाला ग्रीन सालवाला की तरफ से दिवाली के उपलक्ष में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के युवा व मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने शिरकत कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम मे पंहुचने पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदीप चौहान ने कहा कि आज खेलकूद एक ऐसा माध्यम है जिससे युवा वर्ग का ध्यान नशे से दूर होता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि नशा युवा के भविष्य को तबाह कर देता है, इसलिए खेलकूद की तरफ ध्यान लगाकर नशे से दूर रहें। उन्होंने क्लब को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर क्लब के प्रधान देवेन्द्र कपूर और सचिव अजय धीमान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे अनिल, प्रदीप शर्मा, राहुल कपूर, विशाल, कपिल, विशाल, करण चौहान, डिम्पी चौधरी और सुरेंद्र शर्मा आदि भी मौजूद रहे। क्लब के प्रधान ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे क्षेत्र की 20 टीमे भाग ले रही है।
प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम को 31000 रुपए व ट्राफी तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11000 रुपए व ट्राफी ईनाम स्वरूप दी जाएगी। प्रतियोगिता का पहला मैच पागर और माजरी के बीच हुआ, जिसमे माजरी ने जीत दर्ज की। माजरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाये जिसमे विशाल ने 52 रन बनाये और विशाल ने 4 विकेट भी ली। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी।
Recent Comments