14 से 21 नवंबर तक चलेगा चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह
News portals सबकी खबर (संगड़ाह)
चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम द्वारा उपमंडल मुख्यालय संगठन में मंगलवार को स्थानीय एसडीएम डॉ विक्रम नेगी तथा पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों को दोस्ती बैंड बांधे गए। चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन कार्यकर्ता निशा, रेनू व सुरेश ने बताया कि, उक्त हेल्पलाइन द्वारा 14 से 21 नवंबर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस दौरान विभिन्न विभाग व प्रशासन से जुड़े अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओ तथा समाजसेवियों से बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करने की अपील करते हुए उन्हें रक्षा सूत्र बांधे जाएंगे।उन्होंने बेबस व मुसीबत में फंसे बच्चों तथा बाल मजदूरों की मदद के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर काल करने की अपील भी लोगों से की।
चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी संगड़ाह के समक्ष सुरेश कुमार नामक एक स्थानीय शख्स का उनके बीवी-बच्चों से कईं माह से संपर्क न होने का मामला भी उठाया गया। बाद दोपहर साथ लगते गांव अंधेरी में मौजूद पीएपीएन संस्था के कार्यालय में चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा क्षेत्र के बच्चों को बाल अधिकारों तथा गुड-टच व बेड-टच आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई।
Recent Comments