News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पुरुवाला थाना के तहत पड़ने वाले मेहरुवाला गांव में खेतों की डोल भूमि विवाद के चलते खूब डंडे और लात घूंसे चले। मारपीट मामले में दंपति घायल हो गए हैं। दोनों को सिविल अस्पताल पांवटा उपचार को पहुंचाया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुरुवाला थाना के तहत पड़ने वाली सिंघपुरा चौकी की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मेहरुवाला निवासी शिकायकर्ता जितेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।
शिकायत में कहा गया है कि कृष्ण लाल अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। कृष्ण लाल ने ट्रैक्टर से इनके खेत की डोल उखाड़ दी जिस पर जितेंद्र के पापा हरनाम उनसे बात करने चले गए कि हमारी खेत की डोल क्यों उखाड़ रहे हो। ठीक उसी समय मौका पर जगीरी लाल आ पहुंचे। दोनों पक्षों में बहसबाजी होने लगी।
आरोप है कि कृष्ण लाल ने ट्रैक्टर से उतर कर हरनाम सिंह के सिर पर डंडा मारा। जगीरी लाल और सतबीर ने थप्पड़ व मुक्कों से मारपीट की है। मौके पर छुड़ाने को माता और छोटे भाई की पत्नी भी पहुंचे। आरोपी कृष्ण लाल ने डंडा शिकायतकर्ता की माता की बाईं बाजू पर मार दिया। सतवीर और जगीरी लाल ने भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से हरनाम सिंह और उनकी पत्नी को चोटें आईं। दोनों को उपचार और मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। इसके बाद सिंघपुरा पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश की टीम ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments