News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल सरकार दो जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर 10 जिलों में जीवनधारा मोबाइल हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर योजना शुरू करने जा रहा है। इसमें एक बड़ी मोबाइल बैन होगी, जिसमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, लैब असिस्टेंट, बिस्तर की व्यवस्था होगी। इसमें कोरोना से लेकर शरीर की स्क्रीनिंग, एक्सरे, प्रेग्नेंसी टेस्ट, शुगर, ब्लड टेस्ट किए जा सकेंगे।कैंसर तक की बीमारी के टेस्ट भी इसमें हो सकेंगे। साधारण बीमारी का इलाज इसी वैन में होगा और अगर व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रस्त है तो उन्हें अस्पताल लाया जाएगा।
इस चलते-फिरते अस्पताल में मरीज घंटों उपचाराधीन भी रह सकेंगे। इनमें स्ट्रेचर की तर्ज पर छोटे-छोटे 4 से 5 बेड होंगे। दो जिलों को अभी इस योजना से इसलिए अलग रखा गया है क्योंकि इन दिनों यहां बर्फबारी ज्यादा होती है। इसलिए इन जिलों में यह योजना फरवरी और मार्च में शुरू होगी। इस चलते-फिरते अस्पताल में कोरोना से लेकर कैंसर तक की बीमारी के टेस्ट होंगे। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ इसमें मौजूद रहेगा।
Recent Comments