News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब में एक बाल विवाह का मामला सामने आया दिनांक 18-11-2020 को मामले में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा हस्तक्षेप किया । टीम द्वारा मामले में पुलिस चौकी राजबन मामले में सूचित कर पुलिस को साथ लेजाकर दौरा किया । इस दौरान स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेशम कौर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर इंद्रा चौहान तथा वर्तमान ग्राम पंचायत प्रधान बलवंत सिंह मौजूद थे ।
सिरमौर चाइल्ड लाइन के पास मामला 17-11–2020 को 1098 के माध्यम से प्राप्त हुआ । जिसमें बताया गया की लड़के की शादी के करवाई जा रही है लड़का अभी 21 वर्ष से कम है । चाइल्ड लाइन द्वारा मामले में ग्राम पंचायत प्रधान बलवंत सिंह ओर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कॉल के माध्यम से सूचित किया गया । पंचायत रिकॉर्ड के अनुसार लड़का 20 वर्ष का पाया गया । लड़के के घर पर शादी की पूरी तैयारियों थी। बारात जाने के लिए तैयार थी।
मामले में टीम द्वारा लड़के ओर लड़के माता पिता की काउसिलिंग की जिसमे लड़के के माता पिता द्वारा कहा कि हमने सोचा की हमारा लडके की आयु अब शादी के लिए पूरी होगी है। लड़के पिता का कहना है की मै अब अपने लड़की कि शादी 21 वर्ष पूरी होने के बाद ही करवाऊंगा। टीम द्वारा लड़के व लड़के के माता पिता को विवाह के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य राम लाल चौहान, काउंसलर अंजना, ग्राम पंचायत प्रधान बलवंत सिंह, सुपरवाइजर इंद्रा चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेशम कौर और पुलिस से H/C धनवीर ओर कांस्टेबल शरनदीप ठाकुर उपस्थित रहे।
Recent Comments