News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पुरुवाला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कंडेला-अदवाड़ के गांव कंडेला में तीन दशक पुरानी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लेकिन जल शक्ति विभाग उसी को ठीक कराने की बजाय चुपचाप नजदीक के सूखा खड़ड़ से नई लाइन जोड़ने की तैयारी में है।जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने नई लाइन को सिंचाई सोर्स से जोड़ने पर कड़ा एतराज जताया तथा अधिशाषी अभियंता पांवटा कार्यालय में लिखित शिकायत दी।
हालात यह है कि पुरानी लाइन पर विभाग ने एक बार लाखो रुपए के टेंडर भी लगा दिए, फिर भी ठेकेदार गांव तक पानी की आपूर्ती नहीं पहुंचा पाए, जबकि करीब 30 वर्ष पूर्व इस गांव को सिंगरोह खड्ड से नई पाइप लाइन से घर-घर नल तक पानी पहुंचाया। लोग काफी उत्साहित भी थे और इसी पानी को पीने के अलावा साग-सब्जियां उगाने में भी भरपूर इस्तेमाल करते रहे। लेकिन पिछले दशक से पुरानी पाइपलाइन की एक बार भी सही तरीके से मररमत न हो पाने से गांव में पेयजल किल्लत बढ़नी शुरू हो गई।गांव में 90 के लगभग परिवार रहते है। दिनोदिन आबादी बढ़ती गई और पानी की जरूरत पहले की अपेक्षा अधिक बढ़नी शुरू हो गई।
लेकिन विभाग एवं सरकार ने सिंगरोह खड्ड से जॉडी हुई पुरानी लाइन को ठीक कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।जिससे ग्रामीण खासे नाराज चल रहे थे।अंततः विभाग ने पिछले दशक के लगभग टेंडर लगाए लेकिन ठेकेदार और विभाग की मिलिभगति से एक नई पाइप लाइन नहीं जॉडी गई और गांव तक एक बूंद भी नसीब नहीं हुई। नाराज ग्रामीणों ने विभाग एवं उच्चाधिकारी को कई बार शिकायत की तथा मौके का निरीक्षण कराने को कहा, लेकिन किसी की नही सुनी। मजबूरन लोग 30 के दशक जैसे पुराने हालात गुजारने को मजबूर है।गांव के लोगों ने 10 प्रतिशत खुद बजट एकत्रित कर स्वजलधारा योजना के तहत गांव के पास सूखा खड्ड से अस्थाई पाइपलाइन जॉडी जिसके सहारे ग्रामीण प्यास बुझाते आ रहे है, लेकिन पहले की तरह ज्यादा मात्रा में पानी की आपूर्ती नहीं मिल पा रही है।
ग्रामीण इंदर सिंह, सीताराम, रामलाल, धनवीर, राजू, इंद्र, हरदयाल, खजान, रमेश, मुन्ना राम, कुंदन सिंह, चानन सिंह, चत्तर आदि बताया कि विभाग पहले पुरानी पाइपलाइन ठीक करे। तथा उसके टूटे पाइप की जगह नए पाइप जॉडी जाए। उन्होंने कहा कि गांव वाले ठेकेदार को किसी भी कीमत पर सिंचाई सोर्स से नई लाइन नहीं जोड़ने देंगे। गांव के लोग इसका सरकार को मामला देते है। इसमें दखल न डाले तथा पुरानी लाइन की मरम्मत कर पेयजल किल्लत दूर करे।
Recent Comments