ऊर्जा मंत्री और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में शुक्रवार को गिरिपार क्षेत्र के कोडगा सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों के हजारों लोगों को पांवटा जाने के लिए बस सुविधा घर-द्वार मिलेगी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने पांवटा से कोडगा रूट पर बस सेवा शुरू की है। निगम की इस बस को शुक्रवार को
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पांवटा से कोडगा रूट पर चलने वाली निगम की बस की समय-सारिणी भी फाइनल कर दी है।
शनिवार से शाम 4 बजे से पांवटा से कोडगा चलेगी ओर सुबह 7 बजे से कोडगा से पांवटा साहिब के लिए रवाना होगी । पांवटा-कोडगा रूट पर बस चलने से ग्रामीण इलाकों की हजारों आबादी को लाभ मिलेगा। इस रूट पर निगम की बस चलने से जहां लोगों को सीधे पांवटा साहिब जाने तक सुविधा घर-द्वार मिल जाएगी। कोडगा के लिए सीधे बस सुविधा देने के लिए लाभान्वित क्षेत्रों की जनता ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,ओर ऊर्जा मंत्री, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर का धन्यवाद किया है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बताया कि गिरिपार क्षेत्र के कोडगा के लोगो की काफी समय से बस की मांग चली आ रही थी जिसको की आज पांवटा बस अड्डा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । इस बस सेवा शुरू होने से हजारो लोगो को बस सुविधा मिलेगी ।
बलदेव तोमर ने बताया कि आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं और सरकार की योजनाएं लोगो के लिए वरदान सावित हो रही हैं। महिलाओ को मुफ्त गैस सिलेंडर, किसान निधि खाते में आना, स्वास्थ्य कार्ड से मुफ्त ईलाज करवाना व धारा 370 को समाप्त करना आदि सरकार की देन हैं। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से शिलाई विकास में आगे बढ़ रहा है। शिलाई के रुके पड़े कार्य को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गति प्रदान की हैं। जिससे 2022 में पूना भाजपा की सरकार बनेगी।
Recent Comments