News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष विभाग जिला सिरमौर द्वारा आज उप मण्डल पांवटा साहिब के जाखना में बहु विशेषज्ञता स्वास्थय शिविर लगाया गया। शिविर में 402 रोगियों की स्वास्थय जॉच व 160 लोगों की रक्त जॉच की गई। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेन्द्र देव ने दी।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में रोगियों का आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सा, बाल रोग, गायनी, शल्य.शालाक्य के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा परिक्षण व इलाज किया गया।
जिसमें विभाग के डा0 राजकुमार डा0 सुनिता डा0 प्रभाकर मिश्रा डा0 प्रदीप पुण्डीर द्वारा सेवाएं दी गई और इस कैम्प में विभाग के योगेश, खजान सिंह, प्रवेश व अनुप्रिया फा्रर्मासिस्ट ने अपनी सेवाऐं दी।
विभाग द्वारा केम्प में निशुल्क दवाइयों का वितरण व खून की भी निशुल्क जांच की गई। इस कैम्प में लोगो को कोरोना महामारी के बारे में भी जागरूकता दी गई |
Recent Comments