News portals-सबकी खबर( नाहन)
सिरमौर में कोरोना को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। लोग सामाजिक दुरी बनाए रखने पर ध्यान नही दे रहे है | सिरमौर जिला में शुक्रवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिला में कोरोना पॉजिटिव से यह 21वीं मौत है। इसके अलावा शुक्रवार को जिला में फिर से कोरोना पॉजिटिव के 22 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के भीतर जिला में 39 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज की कोविड लैब में शुक्रवार को 408 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच को लेकर लैब में रखे गए थे। इनमें से 22 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के शुक्रवार के सैंपल में से सामने आए हैं, जबकि इससे पूर्व गुरुवार के नौ पेंडिंग सैंपल में से भी तीन मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं। इनमें नाहन के ढाबों मोहल्ला से 50 वर्षीय व्यक्ति के अलावा नाहन के ही दो अन्य 55-55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
इसके अलावा पांवटा साहिब के मुगलवाला करतारपुर से 80 वर्षीय व्यक्ति, राजबन के मुगलोंवाला से 70 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय महिला व 26 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित हुई है। शमशेरपुर पांवटा साहिब से 54 वर्षीय व्यक्ति, बीडीओ कालोनी सराहां से 45 वर्षीय महिला, चीड़ावाली नाहन से 15 वर्षीय युवक, नया बाजार नाहन से 70 वर्षीय महिला, पांवटा साहिब से 24 वर्षीय व्यक्ति व 27 वर्षीय युवक के अलावा नैनाटिक्कर के मोहाना सचयाली गांव से 35 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित हुई है। शुक्रवार को कुल 408 सैंपल की जांच की गई थी, जिनमें से आरटी पीसीआर के 329 सैंपल में से कोरोना पॉजिटिव के 12, रैपिड एंटीजन टेस्ट 75 लोगों के लिए गए थे। इनमें से छह पॉजिटिव, जबकि चार लोगों के ट्रूनेट सैंपल में से एक पॉजिटिव का मामला सामने आया है। कुल मिलाकर शुक्रवार को 22 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
इसके अलावा जिला में शुक्रवार को 22 लोगों ने कोरोना को मात दी है। शुक्रवार शाम तक की यदि बात की जाए तो जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले अब 95 रह गए हैं, जबकि जिला में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा शुक्रवार की एक मृत्यु के बाद 21 हो गया है। इससे पूर्व गुरुवार के 13 कोरोना पॉजिटिव के मामलों में नाहन शहर से 19 वर्षीय युवती के अलावा पीडब्ल्यूडी आफिस नाहन से 39 वर्षीय व 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा पच्छाद के मंडी खड़का गांव से 39 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय पुरुष के अलावा पुलिस स्टेशन नाहन से 25 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवती व शिलाई के खड़काहं गांव से 33 वर्षीय व्यक्ति, पांवटा साहिब के भेड़ेवाला से 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
Recent Comments