घर-घर जाकर कोविड मरीजों की पहचान की जाएगी
News portals-सबकी खबर (शिमला)
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जयराम सरकार ने 25 नवंबर से हिम सुरक्षा प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है, घर-घर जाकर कोविड मरीजों की पहचान की जाएगी। राज्य भर में यह प्रोग्राम चलाया जाएगा, जिसकीतैयारियां भी पूरी कर ली गई है | और टीमें गठित कर दी गई हैं। 27 दिसंबर तक यह प्रोग्राम चलेगा।
इस प्रोग्राम को हिम सुरक्षा का नाम दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। घर-घर जाकर मरीजों को तलाश करने के लिए टीम गठित की गई है, इसमें आशा वर्कर, आयुर्वेद विभाग के फार्मासिस्ट और आंगनबाड़ी वर्कर को शामिल किया गया है। ये घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ करेंगे। किसी मेें कोविड के लक्षण मिलते हैं |
तो उनके सैंपल लिए जाएंगे और अस्पताल जांच के लिए भेजे जाएंगे। तब तक वह शख्स बाहर नहीं जा पाएगा, जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती है। पॉजिटिव आने पर जरूरत के अनुसार मरीज को अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा।इसके अलावा उसे घर पर ही आइसोलेट किया जाएगा। वहीं लोगों को भी घर-घर जाकर कोविड महामारी को लेकर जागरूक किया जाएगा।
Recent Comments