मात्र तीन महीनों से कम अवधि में ही 76 बच्चों को ढूँढ निकाला
News portals-सबकी खबर
सीमा ढाका समयपुर बादली दिल्ली पुलिस स्टेशन पर हेड कांस्टेबल है। सैकड़ों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट कई कई साल से पैडिंग पड़ी हुई थी । सीमा ने गुमशुदा बच्चों को ढूँढने का अभियान छेड़ दिया और मात्र तीन महीनों से कम अवधि में ही 76 बच्चों को ढूँढ निकाला । बच्चों की तलाश में उन्हें बंगाल, बिहार, यूपी, पंजाब और हरियाणा तक जाना पड़ा। गुमशुदा बच्चों की तलाश में उन्हें कई बार ख़तरों का भी सामना पड़ा पर उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी। सीमा ढाका का यह कहना कि बिछुड़े हुऐ बच्चों को उनके मॉ बाप तक पहुँचा कर जो आत्मिक सकून मिलता है उसका वह वर्णन नहीं कर सकती।
सीमा ढाका के इस उल्लेखनीय कर्तव्य पालन से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर द्वारा उन्हें आउट ऑफ टर्न पदोन्नति देते हुऐ उन्हें ASI बना दिया गया है । सीमा ढाका को हम सलाम करते हैं और बधाई देते है तथा कामना करते हैं कि वह इसी तरह कर्तव्य पथ पर चलते हुऐ वह और ऊचाईयो पर पहुँचेगी ।
Recent Comments