बिना कोविड टेस्ट के उत्तराखंड ने नहीं होगी एंट्री
News portals-सबकी खबर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल से लगते कुल्हाल बॉर्डर पर भी बाहर से आने वालों की एंटीजन जांच शुरू कर दी गई है।जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नगर निगम देहरादून और ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को स्वच्छता के साथ ही व्यापक स्तर पर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी सर्विलांस के साथ ही कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बाजारों, सार्वजनिक परिवहन, पर्यटन स्थलों में विशेष सतर्कता बरतते हुए मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का पालन करवाएं। मानकों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उन्होंने आमजन से अपील की कि मास्क, फेस कवर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नियिमत सैनिटाइजर का उपयोग करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
Recent Comments