News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद परिवहन और निजी बस ऑपरेटरों के 600 रूट प्रभावित होंगे। मंगलवार से शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू से दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के लिए रात को बसें नहीं चलेंगी। इन जिलों से ही बाहरी राज्यों के लिए सबसे ज्यादा रात्रि बसें चलती हैं। इसके अलावा प्रदेश के कर्फ्यू वाले चार जिलों में भी रात्रि बस सेवा प्रभावित रहेगी।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था 15 दिसंबर तक लागू रहेगी। मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश और बाहरी राज्यों के लिए 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ बसें चलाने का फैसला लिया गया। परिवहन निगम के प्रदेश और बाहरी राज्यों के करीब 2800 रूट हैं। कोरोना के चलते 1900 रूटों पर ही बसें भेजी जा रही हैं। करीब 300 ग्रामीण रूट क्लब किए हैं।
Recent Comments