शादी-ब्याह व अन्य आयोजना में सौ लोगो से ज्यादा नहीं हो सकेंगे एकत्रित
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते देख सरकार ने चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। इससे इन जिलों में शादी समारोहों की रात को बैंड बाजा नहीं बजेगा| इसके चलते कई जगह धाम भी कैंसल करनी पड़ी हैं। अकेले मंडी जिले में ही 24 नवंबर से दिसंबर माह तक करीब 150 शादियां होनी हैं। होटलों, जंजघरों और मैरिज पैलेस में शादियों की बुकिंग रद्द होने की नौबत आ गई है। अब लोग दिन के समय ही शादियों की रिसेप्शन करेंगे। इन दिनों शादियों का सीजन है। ऐसे में आगामी दिसंबर तक होटलों, जंजघरों और मैरिज पैलेस शादियों के लिए पहले बुक हैं।
प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना पर नियंत्रण पाने को सरकार ने बेशक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय जनहित में लिया हो, लेकिन शादी-ब्याह वाले घरों को आयोजन में बड़ा बदलाव करना पड़ रहा है। शादी-ब्याह व अन्य आयोजना में सौ लोगों से अधिक के एकत्र ना होने की शर्त के बीच कई धामें कैंसल भी करनी पड़ी है, क्योंकि न्योता सरकार के पहले नियमों के तहत दो सौ लोगों को भेजे जा चुके हैं। अब वे इस असमंजस में हैं कि किसे मना करें और किसे नहीं। उधर, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सरकार के निर्देशों की सख्ती से अनुपालना होगी।
Recent Comments