News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भूतमढ़ी के समीप अवैध रूप से चल रही एक चूना खदान को विभाग द्वारा बन्द करवाया गया। गुरुवार को जेसीबी मशीन से उक्त लाइमस्टोन माइन का संपर्क कर बंद किया गया। क्षेत्र के प्रर्यावरण प्रेमी बबलू चौहान द्वारा इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर की गई थी। यहां चल रही खदानों में सुबह बसों के आने जाने के दौरान ब्लास्टिंग किए जाने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई थी। इसके अलावा उपमंडल संगड़ाह की चुना खदानों से निकलने वाले ओवरलोडेड ट्रकों के चालान न होने का मुद्दा भी शिकायतकर्ता द्वारा उठाया गया था। गुरुवार को विभाग के माइनिंग गार्ड लाल सिंह द्वारा उक्त खदान के लिए जा रही अवैध सड़क को जेसीबी से चट्टाने लगाकर अथवा दीवार बनाकर बंद किया गया।
घटनास्थल पर मौजूद शिकायतकर्ता बबलू चौहान ने उक्त कार्यवाही पर संतोष जताया। बबलू चौहान ने यहां सरकारी धर्म कांटा न लगने तक खनन कार्य बंद करने अथवा ओवरलोडेड ट्रकों के चालान की वैकल्पिक व्यवस्था की अपील भी सरकार से की। उनकी मांग पर खनन विभाग द्वारा यहां ब्लास्टिंग का समय अब सुबह 9 से 10 की बजाय बाद दोपहर 12 से 1 तथा शाम को 4 से 5 बजे निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में वर्तमान में करीब 782 बीघा भूमि पर पांच चुना खदान चल रही है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के आंदोलन अथवा याचिका के बाद 90 के दशक में यहां बंद हुई तीन चुना खदाने फिर से चल पड़ी है। हिमाचल सरकार द्वारा यहां माइनिंग चेक पोस्ट तथा धर्म कांटा लगाने को मंजूरी दिए जाने के बावजूद खनन विभाग द्वारा पिछले एक साल से उक्त निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज के अनुसार उपमंडल संगड़ाह में चेक पोस्ट के लिए जमीन चयनित होना शेष है। जमीन उपलब्ध करवाने की बात कह रहे एक शख्स द्वारा संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं।
Recent Comments