वीडियो सामने आने के बाद एसडीओ ने दिए कल्वर्ट तोड़ने के आदेश
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पीपली-चेउड़ी संपर्क मार्ग पर विभाग के ठेकेदार द्वारा अपनी मर्जी से गलत जगह पुलिया बनाए जाने का मामला सामने आया है। ऐसी ही एक पुलिया की वीडियो बनाकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारियों को भेजी गई तथा सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई।
वीडियो वायरल होने तथा ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभाग के सहायक अभियंता राजेश धीमान द्वारा उक्त कल्वर्ट तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार दरअसल ठेकेदार अपना बिल बनाने अथवा फायदे के लिए सरकार को चुना लगा रहा है। चर्चित कल्वर्ट ऐसी जगह बनाई गई जहां न तो बरसात में पानी इकट्ठा होता है, न नालियां बनी है और न ही यहां इसका कोई अन्य लाभ है।
जानकारी के अनुसार एक पुलिया अथवा कल्वर्ट निर्माण के लिए विभाग द्वारा डेढ़ लाख रुपए तक की सरकारी राशि खर्च की जाती है और चर्चित पुलिया के कैच पिट का लेवल सड़क से ऊपर होने के चलते इसमें पानी जा ही नहीं सकता। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेश ने बताया कि, वह घटनास्थल का निरीक्षण कर इस पुलिया अथवा उक्त कल्वर्ट तोड़ने के निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार का बिल अभी पेंडिंग है तथा गलत जगह बनाई गई कवलर्ट का बिल जारी नहीं किया जाएगा।
Recent Comments