आशा कार्यकर्ता को न्यूनतम वेतन 275 रुपये दे सरकार
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में राजपुर ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान अपना मानदेय बढ़ाने के लिए पांवटा के एसडीएम एलआर वर्मा को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान आशा वर्कर्स ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए कहा कि 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक जो हिम सुरक्षा अभियान चलाया है, उसके तहत सरकार आशा कार्यकर्ता को न्यूनतम वेतन 275 रुपये दे।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान सरकार ने जून माह से 1000 रुपये और जुलाई व अगस्त माह से 2000 रुपये दिया था लेकिन सरकार ने इसे सितंबर माह में बंद कर दिया जिसे तुरंत शुरू किया जाए।आशा वर्कर्स ने सरकार से मांग की है कि कोविड-19 के चलते जो आशा कार्यकर्ता फील्ड में कार्य कर रही हैं, उन सभी आशा कार्यकर्ताओं का 20 लाख का बीमा किया जाए। इस मौके पर इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाए, ताकि आने वाले समूह में आशा कार्यकर्ता रेगुलर हो सकें।
Recent Comments