News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा पुलिस ने पार्किंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है जिसमे दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है । पांवटा पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगो की शिकायत मिलने के बाद क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है । पुलिस जानकारी के अनुसार पहला पक्ष में श्यामा देवी पत्नि राकेश कुमार निवासी अमर कलोनी, बद्रीपुर तह0 व थाना पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 वउम्र 45 साल द्वारा पंजीकृत थाना हुआ कि इनके मकान के साथ अरुण ठाकुर का मकान है। अरुण कुमार के पास तीन गाड़ीयां है, जो रोजाना रास्ता रोककर खड़े हो जाते है, जबकी इनके पास अपनी पार्किंग है। यह लोग अपनी गाड़ी हमारी पार्किंग मे लगाने की कौशिश करते है तथा जब यह रोकते है तो गालियां देते है। आज रात समय करीब 8 बजे की बात है, इसके पति गाड़ी लेकर आये। रास्ते मे अरुण ने गाड़ी फसा दी और सारा रास्ता रोक लिया। इसके बाद अरुण कुमार व उसके परिवार ने इसका रास्ता रोककर इसके सिर मे डण्डा मारा, बाल नोचे तथा नीचे गिरा दिया। उसके बाद यह ईलाज हेतु अस्पताल आये। मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वही पुलिस जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के अरुण ठाकुर निवासी बद्रीनगर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 द्वारा पंजीकृत थाना हुआ कि यह आज दिनांक 27-11-20 को समय करीब 8 बजे शाम मे अपनी गाड़ी न0 HP18A 5339 को गली से अपने मकान के अन्दर पार्क कर रहा था तो इतने मे राकेश कुमार नशे की हालात मे था और डंडा लेकर आया और इसकी गाड़ी मे डंडा मारने लगा। इतने मे राकेश कुमार का लड़का मनीष व राकेश की पत्नी श्यामा, उसकी बेटियां सभी के हाथ मे डंडे थे व इसे राकेश गाड़ी से खींचने लगा। यह एकदम मे गाड़ी से निकलकर अपनी गेट के अन्दर चला गया। इन तमाम उपरोक्त लोगों ने इसके पूरे परिवार पर मारपीट करनी शुरु कर दी। यह अपनी जान बचाकर बाहर गली की ओर भागा, तो पीछे-2 श्यामा, मनीष व राकेश कुमार हाथ मे डण्डा व पत्थर लेकर आए। इसे जान से मारने की धमकी देने लगे और इसे कहने लगे कि जब भी मौका मिला तो इसे व इसके परिवार को खत्म कर देगे। इसे, इसकी बेटियों व पत्नी को चोटें आई है।
उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने की । उन्होंने बताया कि पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है जिसमे दोनों पक्षों के लोगो ने पुलिस को शिकायत दी है जिसमे पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है ।
Recent Comments