News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशवनी शर्मा, पांवटा पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ओर जिला कोग्रेस कमेटी महासचिव हरप्रीत ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार को आलोचना करते हुए कहा है कि किसान विरोधी उनकी नीतियों ने आज देश के किसानों को अपनी आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। किसान जो अन्नदाता है और आज सरकार की दमनकारी नीतियों का शिकार बन गया है। भाजपा का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है।
उनहोने कहा कि देश का किसान आज अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले तीन महीनों से किसान इन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं लेकिन केंद्र ने इनको पूरी तरह अनसुना किया है। किसानों के अल्टीमेटम के बाद उनका दिल्ली कूच कोई गलत कदम नहीं है।
उन्होंने ने बताया कि किसानों को मांगों के समर्थन में दिल्ली कूच से रोकने के भाजपा सरकार के प्रयासों की निंदा करते हुए कहा कि वह किसानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजाद भारत में कृषि के काले कानून बना कर सरकार आज किसानों को फिर से गुलाम बनाने के प्रयास कर रही है।
Recent Comments