किसानों को योजना के लाभ व अन्य पहलुओं पर जागरूक किया
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति लोगों को मोबाइल बैन के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। नेशनल एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया की ऐसी ही एक वैन द्वारा रविवार को विकास खंड संगड़ाह मे किसानों को उक्त योजना की जानकारी दी गई।
इसमें वेन में लगे पोस्टर अथवा हार्डिंग में न केवल फसल बीमा योजना के लाभ व इसके उद्देश्यों की जानकारी दी गई है, बल्कि विकास खंड संगड़ाह व हिमाचल के अन्य हिस्सों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि का भी जिक्र है। संगड़ाह के लिए अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित है तथा इस बारे किसानों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को बाजार बंद होने के बावजूद आसपास मौजूद किसानों द्वारा उक्त योजना की जानकारी हासिल करने पर रुचि दिखाई गई।
Recent Comments