News portals-सबकी खबर (शिमला)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधायकों कोविड-19 मरीजों और उनके परिवारों के साथ संवाद करने और उन्हें हरसंभव सहायता देने का आग्रह किया। गैर सरकारी संगठनों को भी पहल करनी चाहिए। सीएम ने यह बयान रविवार को एक प्रवक्ता के हवाले से जारी किया है।सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम राज्य में कोविड -19 की स्थिति की नियमित निगरानी कर रहे हैं। कोरोना की स्थिति से निपटने को सख्त और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वायरस का प्रसार रोकने को व्यक्तिगत स्तर पर स्थिति की नियमित निगरानी कर रहे हैं।
आवश्यकता के अनुसार समय पर निर्णय ले रहे हैं। इसी तरह विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गई है। सरकार के निर्णय के अनुसार किसी भी प्रकार की सामाजिक सभा में लोगों की भागीदारी अधिकतम 50 व्यक्तियों तक सीमित है। सरकार ने महत्वपूर्ण कार्यों के संचालन करने का निर्णय लिया है और निर्णयों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
Recent Comments