News portals-सबकी खबर (संगडाह)
देव पालकियों की विदाई के साथ ही सात दिन से चल रहा अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला आज संपन्न हो जाएगा। उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उपायुक्त दोपहर करीब 1.30 बजे देव पालकियों को कांधा देकर विदा करेंगे। गौरतलब रहे कि कोविड-19 महामारी के कारण इस मेले को सूक्ष्म और सांकेतिक रूप से ही मनाया जा रहा है।
बता दें कि सूक्ष्म रूप से मनाए गए इस अंतरराष्ट्रीय मेले में जिला प्रशासन और रेणुका विकास बोर्ड ने मेले में आने वाले लोगों के लिए आवश्यक सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया है लेकिन मेले में नाममात्र के लोग ही आ रहे हैं।
बता दें कि हर साल मेले के शुभारंभ अवसर पर चार देवता मेले में हाजिरी भरने आते थे लेकिन इस वर्ष मात्र एक ही देवता ने अपनी हाजिरी भरी। सोमवार को मेले के संपन्न होते ही यह देवता अपने-अपने स्थान पर वापस लौट जाएंगे। रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव और एसडीएम नाहन रजनीश कुमार ने बताया कि मेले का समापन सोमवार को उपायुक्त डॉ. आरके परूथी करेंगे।
Recent Comments