एसडीएम शिलाई के माध्यम से उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन भेजकर इस पर रोक लगाने की मांग की
News portals-सबकी खबर (शिलाई)
तीन गांवों के लिए छह दशक पहले बनी पेयजल योजना से अवैध तरीके से पाइपलाइन जोड़ने से ग्रामीणों ने एतराज जताया है। इसको लेकर तीन गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम शिलाई के माध्यम से उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन भेजकर इस पर रोक लगाने की मांग की है।
बांदली पंचायत के गांव भुगाड़ी, शरोग और पटाई के ग्रामीण विनोद बीरसांटा, सुंदर सिंह, बलीराम, प्रताप सिंह, बिशन सिंह, धनीराम, कुंदन सिंह, दिनेश, जातिराम, सतपाल, चमेल सिंह, बालक राम और सुरेश शर्मा ने बताया कि तीन गांवों की संयुक्त पेयजल योजना अजड़ी खाला से भुगाड़ी, शरोग, पटाई के पेयजल स्रोत सेे करीब सौ मीटर ऊपर से शरोग गांव के ही कुछ लोग अलग से अवैध रूप से नई पेयजल लाइन डाल रहे हैं। इसके बनने से छह दशक पूर्व बनी पेयजल योजना प्रभावित होगी और तीन गांवों के लोग पानी से वंचित रह जाएंगे। योजना पूरी तरह बंद हो जाएगी।
ग्रामीणों ने अवैध रूप से बनाई जा रही पेयजल योजना का विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मसले पर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल शिलाई को भी ज्ञापन की प्रति प्रेषित कर पेयजल स्रोत के निकट से जोड़ी जा रही अलग लाइन को बंद करवाने की मांग की है।
उधर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विपिन कुमार लूना ने ग्रामीणों की शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा।
Recent Comments