News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 21 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि दून के पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी सहित संक्रमण के 709 नए मामले सामने आए हैं।कोरोना से हुई 21 मौतों के साथ हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 656 हो गया है। उधर, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 709 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 200 मामले शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 159, मंडी में 85, सोलन में 75, कुल्लू में 56, चंबा में 36, बिलासपुर में 33, सिरमौर में 17, ऊना में 16, हमीरपुर में 15, लाहुल-स्पीति में 12 तथा किन्नौर में पांच नए मामले सामने आए हैं।
इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 41227 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि मंगलवार को 759 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 32309 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 8218 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार कोे 5519 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 4386 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 610 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 523 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी।
Recent Comments