News portals-सबकी खबर(शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भी कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। लोग कभी बाजारों में तो कभी बसों में बगैर मास्क के ही नजर आ रहे हैं। जिससे कोरोना का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने भी सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है
वहीं प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते अब प्रदेश सरकार भी गंभीर हो गई है। ठियोग थाने के तहत पुलिस ने बीते कुछ समय में बिना मास्क घूमने वाले कुल 307 लोगों के हाथ में चालान थमा दिए हैं। साथ ही उनसे एक लाख 58 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में भी वसूल की है। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हो रही शादियों में जुट रही भीड़ पर भी पुलिस की नजर है। इस महामारी से निपटने के लिए पुलिस आगामी दिनों में और सख्ती करेगी।
Recent Comments