News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के राजबन निवासी किसान की गौशाला में आग लगने से गौशाला में बंधे तीन मवेशी भी जिंदा जल गए। किसान गौशाला में आग लगने से किसान को डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर एसडीएम एवं तहसीलदार पांवटा साहिब ने पीड़ित परिवार को 5 हजार फौरी सहायता राशि प्रदान की है। क्षेत्रवासियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की सरकार और प्रशासन से मांग की है।
राजबन क्षेत्र निवासी अनिल चौधरी ने कहा कि राजबन के आदर्श कॉलोनी निवासी निर्धन किसान बचन राम की गौशाला में आगजनी की घटना हुई। जिसमें एक गाय, एक बछड़ी और एक बकरी जल कर मर गई। गोशाला में रखा चारा और अन्य सामान भी जल गया। इस घटना में कुछ ही पलों में गोशाला, मवेशी जल कर राख हो गए। ग्रामीणों ने फायर स्टेशन को सूचित भी कर दिया था। दमकल विभाग पांवटा साहिब सूरजपुर केंद्र को ग्रामीणों ने खुद ही राजबन नहीं को सूचित कर दिया।
अग्निशमन केंद्र प्रभारी राजकुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर टीम रवाना हो रही थी। इस राजबन से फिर कॉल आई कि आग पर काबू पा लिया गया है। समाजसेवी अनिल चौधरी ने कहा कि डेढ़ लाख से अधिक क्षति हुई है। हालात सामान्य नहीं होने तक निर्धन प्रभावित परिवार को मुफ्त राशन प्रदान करेंगे। प्रशासन की तरफ से फौरी सहायता प्रदान करने पर ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया है।
उधर, तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने कहा कि सूचना मिलने पर प्रभावित परिवार को 5 हजार फौरी सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। अजौली क्षेत्र के पटवारी संदीप कुमार को मौके पर भेज कर क्षति रिपोर्ट मंगवा ली गई है। जिससे आगजनी से प्रभावित राजबन क्षेत्र निवासी परिवार को तय नियमों के अनुसार मुआवजा राशि प्रदान की जा सकें।
Recent Comments