News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक से रामपुरघाट तक सड़क के अधूरे निर्माण को लेकर देवी नगर के वासियों ने देर शाम सड़क बंद कर हंगामा किया। इस दौरान खाफी देर तक लोगों ने यातायात रोक कर रखा। इसके बाद मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ एसडीएम एलआर वर्मा एडीएसपी पांवटा वीर बहादुर व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी केएल चौधरी ने पहुंच कर लोगों को समझा कर यातायात सुचारू रूप से चलाया इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने लोगों को जल्द इस सड़क के निर्माण के लिए आश्वाशन दिया।इस दौरान पांवटा के एसडीएम एलआर वर्मा ने विश्वकर्मा चौक से देवी नगर मार्ग पर अगले पांच दिनों के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी ताकि सड़क पर मेटलिंग का काम पांच दिन के अंदर खत्म हो और लोगों को इतने महीने से उड़ रही धूल से निजात मिले। एसडीएम ने कहा कि इस मार्ग को केवल दो पहियां वाहनों के लिए पांच दिन तक वन वे खुला रखा जाएगा ।
यह जिसको लेकर यह निर्णय पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लिया। बता दे कि पांवटा साहिब के देवी नगर में पिछले कई महीनों से सड़क निर्माण के दौरान धूल फांक रहे थे जिसे लेकर लोगों ने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया था पर इसके बाबजूद ठेकेदार अधूरी सड़क का निर्माण नहीं कर रहा था, जिसको लेकर लोगों ने देर रात सड़क पर जाम लगा कर हंगामा कर दिया जिसके बाद प्रशासन द्वारा सड़क का निर्माण जल्द खत्म करने का आश्वाशन दिया गया जिसके जिसके बाद लोगों ने जाम खोला। इस दौरान सड़क निर्माण के लिए विश्वकर्मा चौक से देवी नगर मार्ग अगले पांच दिनों तक भारी वाहनों के लिए रास्ता बंद कर दिया गया है ताकि सड़क का निर्माण तेजी से किया जा सके।
आपको बता दें कि देवी नगर में बनने वाले सड़क मार्ग को लेकर निर्माण कर रहे ठेकेदार ने साफ शब्दों में काम करने से मना कर दिया था उसका कारण था कि वहां पर भारी वाहनों की आवाजाही से काम में बाधा पहुंच रही थी वहीं दूसरी ओर देवी नगर के लोगों ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन के दफ्तर का घेराव करने का मन बना लिया था। वही इस बारे में जब एसडीएम एलआर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या को गंभीरता से लेकर पुलिस प्रशासन से बात की गई थी निर्णय लिया गया है कि इस मार्ग पर अगले पांच दिनों तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी ताकि सड़क निर्माण में तेजी लाई जा सके।
Recent Comments