260 बिजली लाइन पोल हटाए जायेंगे हटाए
News portals सबकी खबर (पांवटा साहिब)
देहरादून-पांवटा साहिब राजमार्ग-7 फोरलेन योजना में सड़क के लिए 138 पेड़ों का काटने का कार्य शुरू हो गया है। सड़क चौड़ा करने के लिए इन पेड़ों को काटने और बिजली लाइन हटाने के आदेश दिए गए हैं। प्रथम चरण में सूरजपुर से बातापुल तक दर्जनों पेड़ पहले ही काटे जा चुके हैं। अब शहरी क्षेत्र में जिलाधीश सिरमौर से अनुमति मिलने के बाद पेड़ कटान कार्य प्रगति पर है। अगले चरण में सूरजपुर से गोविंदघाट यमुना पुल तक दोनों तरफ से करीब 260 बिजली लाइन पोल हटाए जाने हैं।
देहरादून से पांवटा कालाअंब एनएच-07 का गोविंदघाट बैरियर से सूरजपुर तक करीब साढ़े 6 किमी मार्ग फोरलेन योजना के तहत तैयार होना है। जिसके लिए एनएच के दोनों तरफ से करीब 225 से अधिक पेड़ कटने थे। इसमें प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में सूरजपुर से बातापुल तक फोरलेन में पड़ने वाले दर्जनों पेड़ों के कटान को अरण्यपाल से अनुमित मिलने पर विगत वर्ष ही कटवा दिया था। इसके बाद दूसरे चरण में पांवटा नगर परिषद के क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच मार्ग पर पेड़ कटान को नियमानुसार नगर परिषद के माध्यम से डीसी सिरमौर को फाइल भेजी गई।
पांवटा नगर परिषद क्षेत्र के दायरे में आने वाले पेड़ों को चरणबद्ध तरीके से कटान करने की अनुमति जिलाधीश सिरमौर से ली गई।अनुमति मिलने पर अब पांवटा के शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे पेड़ काटने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद करीब 260 बिजली लाइन पोल एनएच के दोनों तरफ से हटाए जाने की योजना पर कार्य होना है।
देहरादून से पांवटा साहिब राजमार्ग को फोरलेन करने का कार्य शीघ्र शुरू किया गया है। उधर, कार्यकारी अधिकारी पांवटा नगर परिषद एसएस नेगी ने कहा कि जिलाधीश सिरमौर को पेड़ कटान की फाइलें भेजी गई थीं। एनएच किनारे पेड़ों के कटान को मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद पेड़ों के कटान का कार्य शुरू हो गया है।
Recent Comments