News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में स्थानीय एसडीएम व डीएसपी की टीम ने कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाये। इस दौरान बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किये तथा उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।
कोरोना वायरस के बड़ते मामलें को देखते हुये शुक्रवार को पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा व डीएसपी वीर बहादुर ने एसडीएम कार्यालय से लेकर मुख्य बाजार से होते हुये भगवान बाल्मीकि चौक तक पैदल मार्च कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान प्रशासन ने दुकानदारों व लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान मुख्य बाजार में अधिकतर लोग मास्क लगाते हुये पाये गये। कुछ लोग बिना मास्क के थे उन्हें पुलिस जवानों ने मास्क वितरित किये गये। एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया की प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर शहर में कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। बाजार में अधिकतर लोगों ने मास्क पहने हुये थे। जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे उनको मास्क वितरित किये गये।
डीएसपी वीर बहादुर ने दुकानों में दुकानदारों से अपील करी की दुकान में आने वालें लोगों को मास्क पहनाया जायें तभी ही लोगों का सामान दे। इसके साथ साथ सामाजिक दूरी बनाने की भी अपील करी।
Recent Comments