आठ परिवारों का आशियाना राख
News portals-सबकी खबर (शिमला)
रोहड़ू के गुजांदली गांव में शनिवार को आग लगने से एक चार मंजिला मकान राख हो गया। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति व मवेशी की जान नहीं गई, लेकिन आग लगने से लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई।प्रशासन की टीम ने मौके का जायजा लिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि परिवार के सदस्य बिस्तर, कपड़े व खाद्य सामग्री तक नहीं बचा पाए। इस आग में परिवार के जेवर और नकदी भी स्वाह हो गए।
स्थानीय लोगों, पुलिस, फायर ब्रिगेड व वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया और साथ लगते मकानों को बचाया। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से राहत सामग्री के रूप में कंबल, बिस्तर और खाद्य सामग्री प्रदान की गई है।
इस मकान में आठ परिवार रहते थे। इस आगजनी में चरण दास, हेम सिंह, मूरत सिंह, यशपाल, जोगिंद्र, अमीर चंद, प्रिंस व कलम सिंह के सिर से छत छिन गई। प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपए की राहत राशि भी प्रदान की गई है। एसडीएम रोहडू बी आर शर्मा का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। इस आगजनी में सभी प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री दी जा रही है। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से राहत राशि प्रदान की गई है।
Recent Comments