News portals-सबकी खबर (नौहराधार)
नौहराधार प्रशासन की ओर से तीन शादी समारोह में जाकर कोरोना नियमों का निरीक्षण किया। सोमवार को तहसीलदार केशव कुमार की मौजूदगी में एसएआई चेतन चौहान ने नौहराधार, भराड़ी, देवामानल, सेरतंदुला, मैथली, फागनी में जाकर शादी समारोह में दबिश दी। सभी जगह कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के आधार पर पालना पाई गई।
अधिकारियों ने यहां पर आयोजकों द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया था। साथ में सरकार द्वारा तय की गई भीड़ भी सही पाई गई। सभी लोगों ने मास्क पहने थे। समूचे प्रदेश में बढ़ रहे मामलों के बीच अब गिरिपार का क्षेत्र नौहराधार, संगड़ाह, हरिपुरधार भी अछूता नहीं रहा है जिस तरह से पिछले माह लोगों ने बाजार में घूमकर कोरोना को खुली छूट दी उसी का नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का ग्राफ काफी बढ़ गया है।
बहराल, उपमंडल में कोरोना नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए प्रशासन की ओर से कई कमेटियां गठित की जा चुकी हैं जो शादी समारोह एवं अन्य सभाओं में भीड़ पर नजर रखे हुए हैं।
Recent Comments