News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्थानीय व्यापारियों अथवा दुकानदारों के कोविड सैंपल आज मंगलवार को प्रातः 11 बजे होंगे। मंगलवार को जो आवश्यक सेवाएं देने वाले जो दुकानदार टेस्ट के लिए नहीं पंहुच सकेंगे, उनके सैंपल बुधवार को होंगे। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, इस बारे स्थानीय व्यापार मंडल को सूचना दी जा चुकी है।
उन्होंने सभी व्यापारियों से अपनी कोविड-19 संबंधी जांच करवाने की अपील की, ताकि क्षेत्र में कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके। गौरतलब है कि, गत एक सप्ताह में उपमंडल संगड़ाह में कुल 19 लोग कोरोना पोजीटिव पाए गए हैं तथा संगड़ाह अस्पताल सहित क्षेत्र के 14 स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों के 50 फीसदी से ज्यादा पद खाली है। एसडीएम ने यहां जारी बयान में कहा कि, नौहराधार में 10 व 11 तथा हरिपुरधार में 12 दिसम्बर को दुकानदारों के टेस्ट होंगे।
गौरतलब है कि, मुख्य बाजार संगड़ाह में डेढ़ सौ के करीब दुकाने है। इनमें से दूध व सब्जी विक्रेताओं के अलावा परचून की दुकानें करने वाले कुछ लोगों के सैंपल गत अप्रैल माह में भी हो चुके हैं। बार्बर, सैलून व ब्युटी पार्लर चलाने वालों से विशेष रूप से इस बार कोविड टेस्ट करवाए जाने की अपील की गई है।
Recent Comments