News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब वन क्षेत्र के खारा जंगलों में सोमवार को वन विभाग की टीम ने छापा डालकर वनक्षेत्र में चल रही अवैध शराब की चलती नौ भट्ठियां पकड़ी गईं है । मौके पर ही 15 ड्रमों में रखी करीब 2300 लीटर लाहन को भी नष्ट कर दिया गया है। 5 मई से 7 दिसंबर तक वन विभाग की वन क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ 7वीं बड़ी कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग के उच्चाधिकारियों को गुप्त सूचना मिल रही थी इसके बाद वन विभाग टीम में वन रक्षक अनिल कुमार, सुरजीत सिंह, रतन सिंह और रणवीर व वन कर्मी हरचिंद समेत टीम ने सोमवार को जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने खारा और लाई वनक्षेत्र में चल रही अवैध शराब की 9 भट्ठियां और 15 ड्रमों में रखी गई करीब 2300 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है। पिछले कुछ समय से खारा के जंगलों में तीसरी बड़ी कार्रवाई है।
उधर, डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने पुष्टि की है। डीएफओ ने बताया कि पांवटा साहिब, खारा, लाई और भगानी समेत आसपास के वन्य क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
Recent Comments