News portals-सबकी खबर (शिमला)
किसान आदोलन के चलते मंगलवार को भारत बंद का एलान किए जाने से किसान के समर्थन में बद्दी, ठियोग में चक्का जाम और प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन होंगे जबकि पावंटा में बाजार बंद रहेगा। जिसका असर हिमाचल में भी देखने को मिलेगा। बसों को नुकसान न पहुंचे इसके चलते परिवहन निगम ने धर्मशाला, कांगड़ा, ऊना से चंडीगढ़ के लिए बसें न भेजने का फैसला लिया है। शिमला से चंडीगढ़ के लिए 7 बसे जाएगी। स्थिति खराब होती है तो यह चंडीगढ़ न जाकर परवाणू से वापस आएगी। प्रदेश में लोकल और लांगरूट में निगम की बसें चलती रहेगी। प्राईवेट बस ऑपरेटरों व चालक परिचालक आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। इन्होंने बस सेवा जारी रखने का ऐलान किया है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली को पिछले 12 दिनों से परिवहन निगम की बस सेवा बंद है। बद्दी-ठियोग में चक्का जाम किया जाएगा, पांवटा में बाजार बंद रहेंगे। मंडी जिले में निजी बस ऑपरेटर 75 प्रतिशत बसें नहीं चलाएंगे। मंडी, नेरचौक, सुंदरनगर, सरकाघाट, धर्मपुर आदि के बाजार खुले रहेंगे। टैक्सियां और ट्रक भी चलते रहेंगे। कुल्लू में टक्सियां और ट्रक नहीं चलेंगे, संगठन धरना प्रदर्शन करेंगे। हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू, कांग्रेेस, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेेस, एनएसयूआई समेत कई संगठन सड़कों पर उतरेंगे।
कुल्ल और मनाली टैक्सी और ट्रक यूनियन सेवाएं बंद रखेंगे। टैक्सी यूनियन मनाली सहित कुल्लू में भी टैक्सियां नहीं चलेंगे। ट्रक यूनियन की सेवाएं भी लोगों को नहीं मिलेगी। ऊना में बसें चलेंगी, टैक्सियां बंद रहेंगी। बाजार खुले रहेंगे। बिलासपुर और चंबा में किसान आंदोलन को लेकर कोई भी प्रभाव नहीं रहेगा। इस दौरान सभी दुकानें खुली रहेंगी जबकि टैक्सी चालक और ट्रक एसोसिएशन ने भी कामकाज हर दिन तरह जारी रखने का फैसला लिया है। शिमला में व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के आसार है। हमीरपुर में भारत बंद का ज्यादा असर नहीं होगा।
Recent Comments