News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में मंगलवार को नौ और कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। बल्ह निवासी 75 वर्षीय, मंडी सदर के टारना निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, बल्ह के चंडयाल निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति और बिलासपुर के कोठी मराणा के 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है।
मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है। सरकाघाट और कुल्लू से दो कोराना संदिग्धों की भी कॉलेज में मौत हुई है। इनके कोविड सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। टांडा मेडिकल काॅलेज में चंबा की सुरादा निवासी 67 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला, पालमपुर क्षेत्र के 80 वर्षीय बुजुर्ग और ज्वालामुखी कांगड़ा के 87 वर्षीय बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया है।
सुजानपुर निवासी 62 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने देर रात मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दम तोड़ा। चंबा के नरवाड़ी समोट में 49 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 291 नए मामले आए हैं। मंडी 103, कांगड़ा 63, किन्नौर 59, हमीरपुर में 20, चंबा 29 और बिलासपुर में 17 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 45779 के पार पहुंच गया है। 7401 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 37599 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 735 से ज्यादा पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
Recent Comments