Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 27, 2024

नए कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को भारत बंद का सिरमौर  में मिलाजुला असर देखने को मिला

News portals-सबकी खबर (नाहन )

नए कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को भारत बंद का सिरमौर  में मिलाजुला असर रहा। जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रही और जनजीवन आम दिनों की तरह दिखा। जिले भर  में शहरों से लेकर ग्रामीण कस्बों तक अधिकांश बाजार खुले रहे। कुछ बस रुटो को छोड़कर अधिकांश में निजी व सरकारी बसें भी लोकल रूटों पर दौड़ती दिखीं। हालांकि, बाजारों में लोगों की आवाजाही और बसों में सवारियां बेहद कम रहीं। बाहरी राज्यों के लिए बस सेवा ठप रही

जिले के उपमंडल  पांवटा साहिब में कुछ दुकानें बंद रहीं। नाहन में सब्जियों की सप्लाई नहीं आने के कारण मंडी बंद रही। इस वजह से सब्जियों की दुकानें आज बंद रही। वहीं, ट्रांसपोर्ट पर भी भारत बंद का असर देखने को मिला। कालाअंब और पांवटा साहिब में उद्योगों का माल लेकर जाने वाले ट्रक शाम तक जा नहीं पाए। जबकि बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों की संख्या भी बेहद कम रही। बसों का संचालन भी बेहद कम रहा।

हरियाणा और उत्तराखंड की सीमाओं से सटे सिरमौर जिले में मंगलवार को भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। हालांकि, बाजार खुले रहे लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले उत्पादों की सप्लाई काफी हद तक प्रभावित रही। नाहन शहर में सब्जियां नहीं मिल पाईं। एक-दो दुकानों को छोड़कर सब्जियों की तमाम दुकानें आज बंद रहीं। बड़ा चौक में हर रोज लगने वाली सब्जी मार्केट भी आज बंद रही।
पांवटा और कालाअंब के उद्योगों में कच्चा माल और तैयार माल की सप्लाई पर भी भारत बंद का असर दिखा। दिनभर इलाके में ट्रकों का संचालन नाममात्र देखा गया। बाहरी राज्यों से नाहन और पांवटा साहिब पहुंचने वाली बसें आज नहीं पहुंच सकीं। यमुनानगर से एक-दो बसें पांवटा साहिब जरूर पहुंची। एचआरटीसी ने भी लंबे रूटों पर आज बसों का संचालन नहीं किया। हालांकि, स्थानीय रूटों पर बसें चलती रहीं। अड्डा प्रभारी सुखराम ने बताया कि लंबे रूटों पर सिर्फ शिमला के लिए बस भेजी गईं। बाहरी राज्यों के लिए आज बसें नहीं भेजी जा सकीं। उधर, निजी बसों का संचालन भी बेहद कम देखा गया। लोग सड़क किनारे बसों का इंतजार करते हुए देखे गए।

उधर, पांवटा साहिब व्यापार मंडल के किसानों के समर्थन में हड़ताल और दोपहर तक बंद के आह्वान का मिला जुला असर देखने को मिला। मंगलवार को मुख्य बाजार की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। हालांकि, दर्जनों दुकानदारों ने दुकानें खोल कर रखीं।
पांवटा व्यापार मंडल प्रधान अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि किसानों की मांगों के समर्थन में मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक व्यापारियों से दुकानें बंद रखने का आग्रह किया गया था। इस दौरान दवाइयों की दुकानें खुली रहीं। अधिकतर दुकानदारों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और अपनी दुकानें बंद रखीं। राजगढ़, नौहराधार, सराहां, कालाअंब, शिलाई, ददाहू, संगड़ाह आदि इलाकों में बाजार खुले रहे। हालांकि, कुछेक दुकानें जरूर बंद रहीं।

Read Previous

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में नौ कोरोना पाॅजिटिव मरीजों ने तोड़ा दम

Read Next

उर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र के जंगलों में चल रहा कच्चे शराब का गोरखधंधा

error: Content is protected !!