News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कृषि विकास खंड संगड़ाह में इन दिनों विभाग द्वारा किसानों को वितरित किए जा रहे बीज के आलू की कीमत गत वर्ष से अधिक होने से किसान मायूस हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार संगड़ाह, नौहराधार, हरिपुरधार व अंधेरी आदि में कृषि विभाग द्वारा 800 बैग वितरित किए जाएंगे। प्रति बैग की पैकिंग 50 किलो की है, जिसकी कीमत 2,450 रुपये निर्धारित की गई है। बीएससी लाहौर स्पीति के इस बीज को विभाग द्वारा अनुदान राशि पर किसानों को दिया जा रहा है।
बात करें मार्किट में स्थानीय आढ़तियों की तो मार्किट में यही बीज 3,200 रुपये प्रति बैग मिल रहा है। नौहराधार क्षेत्र में आलू की बिजाई ज्यादा भूमी पर होती है, इसलिए यहां चार सौ बैग कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे है। दो दशक पहले तक आलू की फसल क्षेत्र की मुख्य फसल हुआ करती थी, मगर कुछ वर्षों से क्षेत्रों में आलू की पैदावार अब किसानों द्वारा कम ही कि जा रही है क्योंकि आलू का रेट पिछले कुछ वर्षों से काफी कम रहा। इस वर्ष हुई आलू के फ़सल के दाम 28 से 30 रुपये प्रतिकिलो कई वर्षों बाद मिले रेट मिले, जिससे अब किसानों का आलू की फसल में दोबारा रुझान बढ़ा। किसानों के अनुसार इस वर्ष आलू का बीज किसानों को अन्य वर्षो की तुलना में 40 फीसदी मंहगा बीज मिल रहा है।
प्रगतिशील किसान संजय, आत्माराम, पृथ्वी सिंह, जयपाल चौहान, अतर सिंह, गोपाल सिंह, पदम सिंह आदि ने बताया कि इस बार हुई आलू के फसल के उचित दाम मिले थे, मगर इस वर्ष मंहगा बीज मिलने के चलते किसान कम ही आलू की बिजाई कर सकते है। इस वर्ष आलू खरीदने के लिए किसानों को मोटी रकम देनी पड़ रही है। कृषि विषयवाद विशेषज्ञ डॉ अनूप कतना ने बताया कि, इस सप्ताह नोहराधार कृषि केंद्र से किसानों को बीज वितरित किया जा रहा है। किसान कृषि विभाग आकर बीज ले जा सकते है। संगड़ाह, अंधेरी व हरिपुरधार में भी बीज वितरित किया जा रहा है।
Recent Comments