News portals-सबकी खबर (मंडी )
प्रदेश के मंडी जिले के नगर परिषद सरकाघाट के वार्ड दो रामनगर में एक शादी सभी के लिए मिसाल बन गई। प्रशासन की कोरोना बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन को मानते हुए परिवार ने कोरोना से बचाव का संदेश दिया। शादी में केवल 50 लोग ही बुलाए गए। इनकी पहचान के लिए उन सभी को एक जैसे खास मास्क दिए गए। इन पर वर और वधू का नाम लिखा था। साथ ही एक संदेश भी लिखा था कि उचित दूरी रखें। मास्क पहनने वालों को ही शादी स्थल में एंट्री दी गई। खास मास्क के बगैर अन्य किसी पड़ोसी या रिश्तेदार को विवाह में शामिल नहीं होने दिया गया। परिवार के सदस्यों ने रिश्तेदारों के सामने भी कोरोना गाइडलाइन के पालन की शर्त रखी थी।
शादी की रस्मों के दौरान भी उचित दूरी का ख्याल रखा गया। यह शादी वार्ड नंबर दो रामनगर के राजेश कुमार और चंपा देवी के बड़े बेटे की थी। दूल्हे का नाम रवि और दुल्हन का नाम पूजा है। दूल्हे के बड़े भाई चमन लाल ने बताया कि उनके भाई की शादी को एक आदर्श शादी बनाने के लिए परिजनों ने बहुत साथ दिया। यह बरात नबाही गई थी।
यहां दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष से भी इसी प्रकार 50 मास्क देकर शादी में उचित दूरी रखने को कहा। सभी को कोरोना से बचने की अपील की। उधर, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने इस शादी को एक बेहतर मिसाल बताया। कहा कि प्रशासन के प्रयास सफल हो रहे हैं। शादी से पहले प्रशासन की टीम ने इस घर में जाकर पूरी व्यवस्था को जांचा था और जागरूक किया था।
Recent Comments