News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर में आगामी पंचायती चुनाव में अपनी ताल ठोकने वाले प्रत्याशियों को बेसब्री से रोस्टर का इंतजार हो रहा है । जिले के प्रत्येक गांव में भाजपा और कोग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों पिछले कुछ महीनों से अपना अपना गढ़ तैयार करने जुट हुए है । हालांकि अभी प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण रोस्टर जारी नही किया गया ।
सूत्रों की माने तो अगले चंद दिनों में सरकार आरक्षण रोस्टर जारी कर सकते है । जिले में पंचायत चुनावों को लेकर लोगो मे खूब चर्चा हो रही है । उपमंडल पांवटा साहिब ओर उपमंडल शिलाई में पंचायती चुनावों के चलते पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोग शहरों से लेकर गांव की गली मोहल्लों में अपनी गोटिया फिट करने या फिर यूं कहे कि अपने पक्ष में लोगों की भावनाओं को जोड़ने में जुट हुए हैं। वही कांग्रेस और भाजपा भी पंचायत चुनावों को लेकर कमर कस चुकी है और दोनों ही पार्टियों के नेता पंचायत स्तर पर जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करने के लिए बैठके भी कर रहे हैं।
उधर कांग्रेस व भाजपा के लिए पंचायत चुनाव 2022 की सत्ता का सेमीफाइनल भी है। यही कारण है कि दोनों ही पार्टियां पंचायत चुनावों को हल्के में न लेते हुए 4 माह पहले ही इनकी तैयारियों में जुटे हुए है। वही पंचायत चुनावों का आरक्षण का रोस्टर अभी तय नहीं हुआ है लेकिन पंचायती राज मंत्री के अनुसार 2011 के रोस्टर के आधार भी ही पंचायत चुनाव संपन्न होंगे। जिसके बाद पंचायत चुनाव लड़ने वालों ने 2011 के रोस्टर के आधार पर अपनी-अपनी सीटे तय कर ली है ।
Recent Comments