कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए व्यापारियों ने किया 3 दिन का लॉकडाउन
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
व्यापार मंडल द्वारा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकने के किए गए 3 दिन के लॉकडाउन के आह्वान के चलते शुक्रवार को संगड़ाह मे बाजार पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान दूध, ब्रेड व सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी व्यापारियों ने बंद रखी, हालांकि दवाई की दुकानें व शराब का ठेका खुले रहे।
व्यापार मंडल द्वारा यहां सोमवार तक बंद का आह्वान किया गया है। बाजार बंद रहने के चलते बस यात्रियों को भी असुविधा झेलनी पड़ी, हालांकि कोविड-19 से लड़ने के लिए व्यापारियों द्वारा लिए गए इस निर्णय की लोग सराहना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में पिछले 10 दिनों में कुल 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के 4 में से 3 पद खाली है।
गौरतलब है कि, मुख्य बाजार में मौजूद 230 के करीब दुकानों में से 130 दुकानदारों के कोविड सैंपल हो चुके हैं, जिनमें से 10 कोविड पॉजिटिव पाए गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष रणजीत चौहान ने बताया कि, कस्बे में कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए व्यापार मंडल द्वारा सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया यहां। अब यहां सोमवार को बाजार खुलेगा इस दौरान।
Recent Comments