News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर में शातिरों दिनदिहाड़े एक बुजुर्ग महिला से नकदी उड़ा ली। शातिर परचून की दुकान में चीनी और चाय पत्ती खरीदने के बहाने पहुंचे थे। शगुन के लिफाफे और बड़े नोट मांगने लगा। जैसे ही महिला ने नकदी हाथ में निकाली तो आरोपी नकदी छीन कर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पांवटा थाना पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ तफ्तीश शुरू कर दी है। पांवटा क्षेत्र के समाजसेवी सुंदर लाल मेहता से कहा कि देवीनगर निवासी राजरानी (75) का 80 वर्षीय पति बीमार रहता है। बुजुर्ग महिला परचून की छोटी सी दुकान चलाकर और किराये पर एक दुकान से गुजर बसर करती है।
विगत दिन दोपहर के समय दुकान पर एक करीब 50 वर्षीय व्यक्ति खरीदारी को पहुंचा। चीनी और चाय की पत्ती मांगने लगा। फिर बुजुर्ग महिला से शगुन के लिफाफे और बड़े नोट भी मांगने लगा। महिला घर के भीतर से किराये में मिली राशि निकाल कर पैसे देने लगी। जैसे ही महिला ने पैसे हाथ में निकाले शातिर आरोपी ने सात हजार रुपये छीन लिए। इसमें 2-2 हजार रुपये के 3 नोट, 500-500 रुपये के 2 नोट शामिल थे। आरोपी जैसे ही राशि छीन कर भागने लगा तो बुजुर्ग महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी।
लोगों के मौके पर एकत्र होने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। देवीनगर निवासी बुजुर्ग दंपती बीमार ही ज्यादातर रहता है। दंपती इस वारदात से काफी सहम गया है। एसएल मेहता का कहना है कि घर पर बुजुर्ग दंपती रहता है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि आरोपी को सामने आने पर पहचान सकती है।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तफ्तीश में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि नकदी छीनने वाले आरोपी को दबोचा जा सके।
Recent Comments